मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- औराई। पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र में सौ करोड़ की लागत से सभी ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प होगा। वे रामपुर से संभूता सड़क के शिलान्यास के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बागमती नदी के दोनों बांध का निर्माण के साथ कालीकरण कार्य भी किया जाएगा। वहीं, अतरार-बभनगामा सड़क का भी जल्द टेंडर होगा। भैरव स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रोशन कुमार शर्मा, हरिओम कुमार, चितरंजन कुमार, आरजू अहसन करिमी, मो. चांद, कृष्णमोहन राय, राकेश सहनी, गजनफर हुसैन, रामचंद्र चौधरी, मो. दुलारे, मुखिया प्रतिनिधि संजीत महतो मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...