बक्सर, जून 15 -- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के अरक से कठार, कठार से चंदा, नुआंव से चंदा और चक्की में ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। प्रारंभिक चरण में सड़क किनारे मिट्टी कटाई और भराई कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जेसीबी मशीनों के जरिए मिट्टी भराई हो रही है। वहीं, शीघ्र ही सड़कों का पक्कीकरण शुरू होगा। पांच साल पूर्व बनी ये सड़कें खराब हो गई हैं। पांच साल की अवधि समाप्त होने के बाद ग्रामीण सड़क योजना के तहत दोबारा निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार विनोद राय ने बताया कि योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। फिलहाल मिट्टी कटाई और भराई चल रहा है। इसके बाद शीघ्र पक्कीकरण कार्य शुरू होगा। निर्माण के बाद सात साल तक सड़कों के रख-रखाव की जिम्मेदारी होगी। जिससे सड़कों की गुणवत्ता और टिकाऊपन सुनिश्चित होगा। आधुनिक ...