पटना, सितम्बर 11 -- ग्रामीण कार्य विभाग ने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (अवशेष) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से जुड़े सभी संवेदकों (ठेकेदार) को हर हाल में आगामी 15 सितंबर तक निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी दी है। गुरुवार को जारी विभागीय आदेश में कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर संवेदकों पर सीएमबीडी और बिहार ठेकेदारी निबंधन नियमावली, 2007 के तहत कार्रवाई होगी। इसके तहत संवेदकों की जमानत राशि जब्त की जाएगी। साथ ही काली सूची में भी डाला जाएगा। विभाग ने इसके पहले ठेकेदारों को 10 सितम्बर तक काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था। मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (अवशेष) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत आवंटित सड़कों और पुलों के स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड एवं स्थल प्रयोग...