पटना, नवम्बर 22 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को विभागीय कामकाज शुरू कर दिया। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का तीव्र विकास और गांवों तक विकास योजनाओं की समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्र बिहार की आर्थिक प्रगति के आधार हैं। इसलिए सड़कों, पुल-पुलियों और नई कनेक्टिविटी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई। सात वर्ष की मेंटेनेंस पॉलिसी, बारहमासी सड़क निर्माण और नए टोलों की कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं हमने चुनाव से पूर्व अधिकतम स्थानों पर शुरू करने का प्रयास किया। इस वर्ष बिहार में लंबे ...