बक्सर, अगस्त 13 -- उदासीनता ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में हो रहे अनियमितता पर जांच की मांग उठाई आहर, पोखर, तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने को बुलंद की आवाज डुमरांव, निज संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, आहर, पोखर और नाले की सफाई नहीं होने से स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे स्थानों पर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य कायम है। लेकिन, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इसे लेकर नगर के कपिलमुनि द्वार के पास लोक कल्याणकारी मंच ने बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाया। मंच के लोगों का कहना है कि ग्रामीण सेवा के लिए मनरेगा की योजनाओं को लेकर लोगों की मुश्किलों का निदान किया जाता है। लेकिन, इस पर काम ही नहीं हो रहा है। अधिकारियों के पास शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मंच क...