रुद्रप्रयाग, जुलाई 11 -- लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें बंद हो रही है जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को भी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बीमार और गर्भवती महिलाओं को किसी भी दशा में सड़क बाधित होने से परेशानी नहीं होनी चाहिए। जनपद में हो रही बारिश से मुख्यालय सहित अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक को जोड़ने वाले कई ग्रामीण सड़कें बंद है। लोनिवि रुद्रप्रयाग की 7, लोनिवि ऊखीमठ में 2, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग में 8 और पीएमजीएसवाई जखोली में 6 मोटर मार्ग बंद हैं। इससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को बंद सड़कों के चलते रोजमर्रा के कार्यो के लिए ...