मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- हथौड़ी। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सड़कें प्रदेश के विकास की धमनियां हैं। वे बुधवार को सहिला हथौड़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए सरकार संकल्पित है। औराई विधायक रामसूरत राय ने कहा कि एक समय था जब बरसात आते ही औराई का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता था, लेकिन आज औराई का शायद ही ऐसा कोई गांव होगा, जिसकी कनेक्टिविटी प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय से नहीं हो। इस मौके पर दिनेश सिंह, रामबाबू कुशवाहा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति आदर्श कुमार, कटरा जिला पार्षद राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...