किशनगंज, नवम्बर 1 -- किशनगंज। संवाददाता शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में विधानसभा सभा चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च के साथ एरिया डोमिनेशन की जा रही है। गुरुवार की शाम को भी किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों,पोठिया, दिघलबैंक, गलगलिया, बंगाल से सटे थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही एरिया डोमिनेशन भी किया गया। जिसमें विभिन्न थाना की पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे। जिसमें लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही थी। साथ ही भ्रामक खबरों व अफवाह पर ध्यान नहीं दिए जाने की भी अपील की जा रही थी। फ्लैगमार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया गया। किशनगंज एसप...