बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिविर लगाकर लाभुकों की समस्याओं का होगा समाधान जिले के 1573 महादलित टोलों में हर बुधवार व शनिवार को लगेंगे शिविर नगर निगम व निकाय क्षेत्रों में 15 अप्रैल से 15 जून तक जनसंवाद 17 अप्रैल से 4 जून तक आयोजित होगा महिला जन संवाद कार्यक्रम डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, शिविर लगाने का दिया आदेश फोटो : डीएम मीटिंग 01 : कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने व लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण व शहरी इलाकों में विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। डीएम ने बताया कि शिविर क...