बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस अब जिला स्तरीय अस्पतालों व सीएचसी के साथ ही पीएचसी पर भी मनाया जाएगा। यहां भी गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच होगी। इसके लिए सीएमओ ने नया फरमान जारी किया है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि पूर्व में माह के एक, नौ, 16 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं की सेहत जांचने को अभियान चल रहा है। अब इसमें सरकार ने नया फरमान जारी किया, जिसमें फेरबदल करते हुए अब पीएचसी पर भी यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी ग्रामीण पीएचसी और नगरीय पीएचसी शामिल किए गए हैं। यहां चिकित्सक अनिवार्य रूप से बैठेंगे और जांच करेंगे। बताया कि इस पहल से हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की संख्या कम होगी। समय से जांच कर उनका उपचार कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...