बाराबंकी, मई 30 -- बाराबंकी। घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा निवासी व्यापारी देवेन्द्र कुमार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने की शिकायत एसपी से की थी। पीड़ित का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर बीमा योजनाओं में अधिक लाभ का लालच दिया और धीरे-धीरे करके करीब 12 लाख 97 हजार रुपये फोन-पे, गूगल-पे के माध्यम से हड़प लिया। देवेन्द्र कुमार का कहना है कि आरोपी ने शुरुआत में विभिन्न कंपनियों के नाम पर प्रीमियम जमा करवाया और विश्वास दिलाने के लिए 35 लाख की फर्जी चेक की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी, जिसे कुछ ही सेकंड में डिलीट कर दिया गया। चार महीने तक लगातार टालमटोल करने के बाद भी उसे कोई रकम वापस नहीं मिली, जिससे उसे अपने व्यापार में भारी नुकसान झेलना पड़ा। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल व थाना घुंघटेर में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी ...