अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (यूआईआईसी) द्वारा "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत ग्रामीण व्यवसाय कैसे शुरू करें" विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसे राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। यूआईआईसी के मैनेजर डा. विपिन कुमार ने कहा यूआईआईसी नवाचार और व्यावसायिक क्रियान्वयन के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है। समन्वयक डा. ओसामा एजाज रहे। मंविवि के फार्मेसी विभाग में धूमधाम से आयोजित हुई फ्रेशर्स पार्टी अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन उत्साह और उमं...