गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राप्ती नदी में बाढ़ के पानी से आंशिक रूप से प्रभावित हुए शेरगढ़ और बहमरापुर दक्षिणी में मंगलवार को आपदा राहत किट वितरित किया गया। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने राशन किट वितरण का शुभांरभ किया। इस मौके पर दोनों गांवों के 1450 परिवारों में राशन किट वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि इस बार बाढ़ बेअसर रही, लेकिन जिन गांवों में आंशिक रूप से बाढ़् का असर हुआ है, वहां के पीड़ित परिवारों में आपदा राहत किट वितरित किया जा रहा है, इसमें खाद्य पदार्थ एवं आवश्यक सामग्री संबंधी 27 प्रकार के सामान हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी रही और जहां भी आवश्यकता पड़ी, वहां पर जनता के हित में आवश्यक सामानों का वितरण किया जा रहा है। यह सरकार जन कल्याणकारी है और हमारा समाज...