मैनपुरी, जुलाई 5 -- विद्यालयों की मर्जर नीति के विरोध में शिक्षक संगठनों का विरोध जारी है। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि परिषदीय विद्यालयों को कम छात्र संख्या के आधार पर दूसरे विद्यालयों में मर्ज ना किया जाए। ऐसा करने से ग्रामीण बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो जाएगी l जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि विद्यालयों की गांव से दूरी बढ़ने से बच्चे विशेष रूप से बालिकाएं बीच में ही शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाएंगी। नारी सशक्तीकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम में मर्जर नीति बहुत बड़ी बाधा सिद्ध होगी l शिक्षा सभ्य समाज की धुरी होती है और यदि हम अपने समाज को शिक्षित न...