कोडरमा, जुलाई 29 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डीडीसी के द्वारा तीस जुलाई को प्रखंड क्षेत्र भ्रमण की जानकारी सभी कर्मियों को दी । सभी को निर्देश दिया कि नियमानुसार सभी कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बीडीओ ने प्रखंड में 16 जुलाई से 28 जुलाई तक चले धरती आबा के शिविरों से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने को कहा। मनरेगा अंतर्गत प्रति ग्राम कम से कम 5 योजनाओं का क्रियान्वयन करने व मानव दिवस सृजन का निदेश ग्राम रोजगार सेवक,पंचायत सचिव व कनीय अभियंता को दिए। सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि पंचायत भवन में संचालित ज्ञान केंद्र में विद्यार्थियों की ...