दरभंगा, मई 5 -- दरभंगा/अलीनगर, हिटी। जिले में ग्रामीण विकास विभाग से संचालित मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की जांच शुरू हो गयी है। इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निदेशक ललित कुमार तथा इसी विभाग के सेक्शन ऑफिसर प्रदीप कुमार को नामित किया गया था। उन्होंने दरभंगा पहुंचकर योजनाओं की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गत 29 अप्रैल को पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया है कि दरभंगा के जनप्रतिनिधियों ने जिले में मनरेगा योजना के तहत संचालित अमृत सरोवर योजना में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत की थी। जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तक को पत्र लिखकर जांच का आग्रह किया था। इसे गंभीरता से लेकर अब केंद्रीय स्तर के शीर्ष अधिकारियों ने जांच शुरू कर...