रांची, मार्च 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो ग्रामीण विकास विभाग बजट की प्राथमिकता में रहा है। गांवों में रोजगार और समृद्धि की गारंटी के लिए मनरेगा के तहत 12 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। हर परिवार को छत देने के लिए अबुआ आवास योजना के तहत 6,01,135 आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इनमें से 19,685 आवास पूरे हो चुके हैं। सड़क, सिंचाई और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश के लिए 4576 करोड़ ग्रामीण कार्य विभाग के लिए बजट में रखे गये हैं। -गांवों में लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 2144 करोड़ का और गांवों को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए 9841 करोड़ ग्रामीण विकास का बजट निर्धारित किया गया है। -ग्रामीण विकास में दो लाख सखी मंडलों को चक्रीय निधि की राशि और 35 हजार स्वयं सहा...