मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में सोमवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न विभागों की ओर से संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा के कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के दौरान हर सूचकांक पर मुशहरी प्रोग्राम पदाधिकारी का प्रदर्शन खराब व असंतोषजनक पाया गया। आकांक्षी प्रखंड में आने के कारण विकास कार्यों में यहां की सहभागिता अधिक होनी चाहिए। लगातार पिछड़ने के बाद डीएम ने कार्यक्रम पदाधिकारी मुशहरी के मानदेय से अगले पांच वर्ष तक 15 प्रतिशत प्रतिमाह कटौती का आदेश दिया है। वहीं उनका स्थानांतरण मड़वन कर दिया गया है। यहां प्रदर्शन ठीक नहीं होने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। वहीं खराब एवं असंतोष...