गिरडीह, मई 22 -- डुमरी। पारसनाथ कॉलेज में बुधवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका पर आयोजित किया गया था। सेमिनार के रिसोर्स पर्सन के रूप में रामनारायण यादव, मेमोरियल कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ अजय कुमार रंजन उपस्थित थे। डॉ पिंटू पांडेय ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के रुपरेखा के बारे में बताया। इसके बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य यशवंत सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशि भूषण, राजनीति विभाग के डेगलाल महतो, गृह विज्ञान विभाग के प्रो मधु जायसवाल, मनोविज्ञान विभाग के प्रो संगीता कुमारी, समाजशास्त्र विभाग के डॉ उमा पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। डॉ अजय रंजन ने ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका का ...