उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। औद्योगिक इकाइयों की चुनौतियों और ग्रामीण विकास में उद्योगों की भूमिका पर बुधवार को आईआईए सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विश्व बैंक प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों व उद्योगपतियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य उद्योगों के समक्ष मौजूद समस्याओं, अवसरों और विकास की संभावनाओं पर संवाद स्थापित करना रहा। बैठक के दौरान वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि वरद पांडेय व अनन्या जैन ने उद्यमियों से उद्योग संचालन में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। जिसपर उद्यमियों ने उन्हें सोनिक में इनलैंड कंटेनर डिपो बनवाने और परिवहन संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थानों से निकलने वाले युवाओं की कार्यकुशलता उद्योग मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने मांग रखी कि प्रशिक्षण केंद्...