भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का गुरुवार को भागलपुर जिला अतिथि गृह में स्वागत किया गया। इस दौरान कई जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन जदयू के भागलपुर जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में किया गया। मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रवण कुमार ने पार्टी संगठन को मजबूत करने, ग्रामीण विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की प्राथमिकताओं पर विस्तार से बात की। उन्होंने भागलपुर जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया। विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर मंत्री ने कहा कि इसका निर्णय एनडीए लेगी। कार्यक्र...