गोपालगंज, मई 27 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे में मंगलवार को मनरेगा योजना के तहत निर्मित खेल मैदान का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलभूषण कुमार ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन के बाद मंत्री ने खेल मैदान का निरीक्षण किया और विद्यालय परिसर स्थित कला-संस्कृति मंच की मरम्मति के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने विद्यालय प्रशासन से छात्रों के नामांकन, मशाल योजना के अंतर्गत चल रही खेल गतिविधियों और छात्रों की भागीदारी की जानकारी ली। मौके पर प्रभारी बीईओ सम्राट शिवमणि सहित कई अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे। थावे प्रखंड के शिक्षकों ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र थावे। प्रधान शिक्षक पदस्थापन संघर्ष मोर्चा के ...