अलीगढ़, जनवरी 28 -- फोटो.. -फरवरी अफ्रीकी डेलीगेशन के आने से पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव व उप सचिव ने सीडीओ के साथ टप्पल ब्लाक में किया भ्रमण -टप्पल के भरतपुर गांव में बॉयोफर्टिलाइर प्लांट, खैर में टीएचआर प्लांट व समूह की महिलाओं से की बातचीत अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव व उप सचिव ने सीडीओ प्रखर कुमार सिंह के साथ टप्पल ब्लाक का भ्रमण किया और ग्रामीण विकास कार्यों को देखा। एनआरएलएम, मनरेगा, पुष्टाहार, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व समूह के महिलाओं के कार्यों का देखा और सराहना की। फरवरी माह में अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (एएआरडीओ) का 75 सदस्यीय प्रतिनिध मंडल देश में भ्रमण के लिए आ रहा है। प्रतिनिधिमंडल यहां दिल्ली में आयोजित कांफ्रेंस में ग्रामीण क्षेत्र में संचाल...