प्रयागराज, जुलाई 9 -- जिले में ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा के लिए नेशनल लेवल मॉनिटर (एनएलएम) की टीम का 10 दिनी दौरा गुरुवार से शुरू होगा। टीम के सदस्य भगवतपुर, मऊआइमा और करछना ब्लॉकों के आठ गांवों में जाकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक से होगी। ब्यूरो ऑफ रिसर्च ऑन इंडस्ट्री एंड इकोनॉमिक्स फंडामेंटल प्राइवेट लिमिटेड से अमित कुमार और आसिफ अली प्रयागराज आएंगे। जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा ने बताया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास प्रशिक्षण, ग्रामीण सर्वे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व पंचायती राज विभाग से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा संस्था के लोग करेंगे। संस्था का चयन ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...