जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय सीहीपुर में मछलीशहर भाजपा जिला संगठन की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान विषयक कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें जिला प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा काशी क्षेत्र संतोष सिंह पटेल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में पंचायत चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की धुरी है। पंचायत प्रणाली गांव स्तर तक लोकशाही की मजबूती का प्रतीक है। यह तभी प्रभावी हो सकती है जब जनभागीदारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भागीदारी के लिए प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित होना आवश्यक है। इसके लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान को पूरी गंभीरता से चलाया जाएगा। उन्हों...