बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विक्रमजोत ब्लॉक के आनंदपुर रूपगढ़ सहकारी समिति की वार्षिक निकाय की बैठक रविवार को हुई। बैठक में काफी संख्या में समिति के सदस्य, किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन मुख्य अतिथि रहे। उच्च न्यायालय लखनऊ के अवकाश प्राप्त निबंधक कमलेश सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन के बाद, वित्तीय प्रगति, सदस्यता विस्तार, पारदर्शी वितरण प्रणाली, किसान सेवाओं का विस्तृत विवरण दिया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने सहकारिता को ग्रामीण समृद्धि की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियां किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य निर्माण सहकारी संघ ड...