फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। दोआबा के युवाओं में क्रिकेट के प्रति जोश भरने के साथ ही उन्हे बेहतर मंच दिए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। दोआबा के युवाओं को क्रिकेट की बारीकी सिखाए जाने के लिए ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में अमित मौर्या को जिला अध्यक्ष, आदित्यांश को उपाध्यक्ष, चेतन यादव को कोषाध्यक्ष, अनीश अहमद को वरिष्ठ महासचिव, शोबी कासिम को स्टेट ट्रेनर, मो. मारुफ सचिव, अभिषेक राणा महासचिव, गोविन्द पटेल अनुशासन प्रभारी, मुकेश कुमार मीडिया प्रभारी तथा नमिता सिंह को महिला प्रकोष्ठ का महासचिव, कंचन धर्मकांति को सचिव मनोनीत किया। यूनियन के संरक्षक समाजसेवी अशोक तपस्वी ने बताया कि अमर शहीदों के सम्मान में करीब आठ सालों से इस यूनियन द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। जिससे जिले के युवाओं...