मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के कृषि संकाय एवं कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में ग्रामीण युवा कौशल विकास कार्यक्रम का 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ तकनिकी सहायक सचिन कुमार एवं मीतू उत्तर प्रदेश सरकार ने किया। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता डॉ स्वेता राठी डीन गृह विज्ञानं, डॉ पूजा तोमर डीन बेसिक साइंस, डॉ अंजलि जाखड़ इकोनॉमिक्स, डॉ अक्षय कुमार पोस्ट हार्वेस्ट, डॉ रिया जखवाल हॉर्टिकल्चर डॉ उमारा रहमानी रोग एवं किट प्रबंधन रही। इस प्रोग्राम में 270 पार्टिसिपेट उपस्थित हुए जिसमे 110 पार्टिसिपेट प्रोग्राम का प्रशिक्षण का हिस्सा थे। प्रशिक्षणार्थियो ने बताया की रूरल यूथ एग्रीकल्चर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम गांव के युवाओं को उनकी स्किल बढ़ाकर रोज़गार के मौके बना...