चंदौली, अक्टूबर 10 -- चंदौली। ग्रामीण युवा कलाकारों को बदलते सांस्कृतिक परिवेश के संबंध में तैयार करने के लिए जिले में युवा उत्सव का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से निर्धारित तिथि में युवा उत्सव प्रतियोगिता कराने की तैयारी की जा रही है। इसमें विविध विधाओं में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान होगा। साथ ही स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के आदेशानुसार जिले में ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, परम्परागत लोक संस्कृतियों की प्रस्तुति, ग्रामीण युवा कलाकारों को बदलते सांस्कृतिक परिव...