जमुई, अगस्त 18 -- झाझा, निज संवाददाता गौ प्रेमी ग्रामीण युवाओं ने गायों की रक्षा के प्रति अपनी सजगता का परिचय देते हुए रविवार को चार गायों एवं तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। झाझा के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर ग्रामीणों द्वारा पुलिस के हवाले की गई गऊओं को जहां झाझा की श्रीकृष्ण गोशाला के हवाले कर दिया गया है। वहीं उनके द्वारा सुपुर्द तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि धराए आरोपियों में रंजीत कु.यादव साकिन ओरैया तथा टहवा गांव के मंटू अंसारी एवं हलीम मियां नामक आरोपी शामिल हैं। माना जा रहा है कि गऊओं की तस्करी कर इसे कहीं अन्यत्र ले जाने की जुगत में थे। उसी क्रम में झाझा थाना के चायं गांव के मोदी टोला में कुछ सजग युवाओं ने इन्हें किसी तरह अपने कब्जे मे...