उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक हुई। ग्रामीण महिलाओं को उद्यम विकास रोजगार में वित्तीय स्वतंत्रता हेतु प्रेरित करने और ग्रामीण युवाओं को नये रोजगार और व्यवसाय सृजन में गति बढ़ाने हेतु डीसी मनरेगा को निर्देश दिये। कहा कि सीमान्त छोटे किसान एवं भूमिहीन किसानों की उत्पादकता सुधार व वेयर हाउसिंग के आधुनिकिकरण हेतु योजना पर कार्य किया जाए। साथ ही लखपति दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत्त विभागों को स्वंय सहायता समूह की दीदी की आय बढ़ाने हेतु अन्य विभागों की योजनाओं से जोड़ते हुये लखपति दीदी कार्यकम में त्वरित गति प्रदान किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...