जमशेदपुर, जुलाई 1 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी एवं कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से 30 जून से 4 जुलाई तक एक सप्ताहीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के किशोर-किशोरियों को डिजिटल दुनिया से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को तकनीक के माध्यम से अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी। उप-निदेशक प्रो. राम विनॉय शर्मा ने छात्रों को यह समझाया कि डिजिटल तकनीक उनके जीवन को कैसे सरल, सुलभ और प्रभावी बना सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अगर तकनीक से जुड़ें तो वे देश की प्रगति में अहम...