अररिया, अगस्त 2 -- पांच अगस्त को प्रशिक्षण का होगा समापन अररिया, निज प्रतिनिधि ग्रामीण युवाओं को वैज्ञानिक तरीके से उन्नत खेती की जानकारी प्रदान करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी केंद्र प्रमुख डॉ संजीत कुमार ने दीप जलाकर किया। फसल उत्पादन को लेकर एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को वैज्ञानिक तरीके से खेती की उन्नत जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गिरती मृदा उर्वरता, असंतुलित उर्वरक उपयोग और घटते उत्पादन की चुनौतियों को देखते हुए एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन बेहद जरूरी है। इस तकनीक के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों के साथ जैविक खाद एवं जैव उर्वरकों का संतुलित उपयोग कर मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए उत्पा...