आगरा, मार्च 18 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया आयोजन -ग्रामोद्योग के बारे में मैनेजमेंट के छात्रों को दिया गया ज्ञान आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्रों को विभाग की योजना के साथ-साथ प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी की गयी। शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ. संजीव राय, संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत ने किया। डॉ. संजय राय ने कहा कि विभाग की योजनाएं स्थानीय कारीगरों और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायक हैं। स्कीम ऑफ फंड फॉर रीजेनेरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक उद्योगों और कारीगरों ...