प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने ग्रामीण इलाकों के युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। निगम अब शहरों की बजाय गांव-गांव जाकर चालक भर्ती मेला आयोजित कर रहा है। इसके तहत प्रयागराज, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर जनपदों के कुल 13 केंद्रों पर भर्ती मेले लगाए जाएंगे। उम्मीदवारों को बस भर्ती स्थल पर पहुंचना है। वहीं आवेदन, जांच और ड्राइविंग टेस्ट सब एक ही दिन में पूरे कराए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस बार प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। कुल 250 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षा व ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा जाएगा, जिसके बाद नियुक्ति दी जाएगी। चालक के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। आयु ...