अररिया, दिसम्बर 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत स्थानीय काली मेला ग्राउंड में जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला गुरुवार को आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन, प्रबंधक मानव संसाधन मो. सुलेमान, युवा पेशेवर ऋषभ प्रसाद, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त वीरेन्द्र कुमार तथा सीएलएफ की लीडर्स ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन सत्र में जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार ने युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीविका द्वारा आयोजित यह मेला ग्रामीण युवाओं के लिए अवसरों...