वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को कृषि क्षेत्र में तकनीकी सहभागिता बढ़ाकर अपने कृषि व्यवसाय को सुदृढ़ एवं लाभकारी बनाने की आवश्यकता है। कृषि में उद्यमिता, क्षमता निर्माण तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित तकनीकों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को सशक्त करना समय की मांग है। ये विचार रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलाधिपति प्रो.पंजाब सिंह के हैं। वह रविवार को आईआईटी. बीएचयू में आयोजित एफपीओ.-साइंटिस्ट मीट में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं किसानों को आईआईटी बीएचयू के प्रस्तावित एग्रीटेक बिज़नेस पार्क के प्रति संवेदनशील किया। यह पहला अवसर था जब आईआईटी बीएचयू ने एग्रो-टेक के केंद्र के रूप में...