रामगढ़, जनवरी 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केबीपी परियोजना में मंगलवार को बसंतपुर पंचायत के पचंडा निवासी प्रयाग महतो के पुत्र परशुराम महतो के साथ सुरक्षाकर्मी ने काम रोकने का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। जिसे लेकर बसंतपुर और पचंडा के ग्रामीण मंगलवार देर शाम से परियोजना का उत्पादन ठप कर धरने पर बैठ गए है। बुधवार को धरना स्थल पर केबीपी प्रबंधन, पुलिस प्रशासण और ग्रामीणों के बीच मैराथन बैठक हुई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। ग्रामीण प्रबंधन से मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मी को काम से हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं देर शाम मांडू सीओ इस मामले की गंभिरता को देखते हुए प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच सुलह कराने की प्रयास में लगी हुई है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से केबीपी पीओ एससी गुप्ता, केबीपी सीओओ प्रणय लगपति, प्रशासण की ओर से ...