चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगढ़ा गांव के ग्रामीण मुंडा विक्रम हेम्ब्रम हत्याकांड में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाले लोहे की बैठी (कात्तु) भी जब्त किया है। एएसपी सह पोड़ाहाट एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने दी है। एएसपी ने कहा कि 27 जनवरी 2025 को झरझरा बाजार से लौटने के दौरान ग्रामीण मुंडा विक्रम हेम्ब्रम की अज्ञात अपराधियों द्वारा तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में टोकलो थाना में 28 जनवरी को एक मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान सोमवार को वरीय पदाधिकारियों को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि हत्याकांड में संलिप्त आरोपी झरझरा -कामेगढ़ा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। इसके बा...