प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड गौरा के सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र की महिला श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल की गई। रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। बीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मौजूद महिला समूह की महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत 20 स्वयं सहायता समूह के रिवाल्विंग फंड के मांग पत्र तथा 45 स्वयं सहायता समूह के सामुदायिक सहायता निधि का मांग पत्र तैयार किया गया। इस मौके पर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी दमदम डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी रशीद अहमद, एडीओ पंचायत प्यारेलाल सरोज, राजकुमार यादव, अनिल मौर्य सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...