हल्द्वानी, मई 24 -- हल्द्वानी । ग्रामपंचायत जयपुर पाडली की महिलाओं ने ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान कमल पडलिया के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल लाइनें बार-बार टूट रही हैं जिससे घरों में पानी नहीं आ रहा। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। अधिशासी अभियंता लोशाली ने मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...