सीवान, जून 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पांच मई को बोले सीवान के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण नहीं मिलने से जुड़ी समस्या को बोले सीवान...के तहत प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभिन्न संस्थाओं द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। इससे महिलाएं अब प्रशिक्षण लेकर आत्म निर्भर बनने लगीं है। यही नहीं महिलाओं को सहकारिता विभाग, जीविका के माध्यम से संयुक्त देयता समूह का निर्माण कर प्रशिक्षण के बाद रोजगार के लिए राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। गौर करने वाली बात है कि महिलाओं को प्रशिक्षण जिले का लीड बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हुसैनगंज प्रखंड में स्थापित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, आरसेटी के माध्यम से सिल...