मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- मीरापुर।संवाददाता-महिला सम्बंधित अपराधों को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मीरापुर थाने की मिशन शक्ति टीम प्रभारी के नेतृत्व में गांव कुतुबपुर में ग्रामीण महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें महिला सम्बन्धी अपराध को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रविवार को गांव कुतुबपुर में मिशन शक्ति टीम की प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर ममता अत्री ने ग्रामीण महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर1090 आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व मिशन शक्ति योजना की विस्तृत जानकारी देते हु...