सहारनपुर, सितम्बर 27 -- मुन्ना लाल एवं जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग एवं संस्थान नवाचार प्रकोष्ठ (IIC) द्वारा प्राथमिक विद्यालय, हलालपुर के आंगनवाड़ी केंद्र पर ग्रामीण महिलाओं के लिए पोषण और संतुलित खान-पान पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा रानी ने महिलाओं को उत्तम पोषण, स्वस्थ जीवन शैली, भोज्य समूह, विशेषकर गर्भवती एवं धात्री माताओं के लिए आहारीय मात्रा और भोजन संबंधी आदतों के माध्यम से पोषक तत्वों को सुरक्षित रखने के तरीके समझाए। प्राचार्या प्रो. अनुपम बंसल, डॉ. रीता बोरा, प्रो सपना चौधरी, सुमन बाला, निशा पंवार, प्रणवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...