चम्पावत, सितम्बर 28 -- चम्पावत। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत संचालित स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (एसवीईपी) के तहत चम्पावत विकासखंड में आयोजित पांच दिवसीय सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के साधन विकसित करना रहा। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के विशेषज्ञ महेंद्र कुमार शर्मा की ओर से संचालित प्रशिक्षण में ब्लॉक की 30 सामुदायिक संसाधन महिलाए शामिल हुईं। प्रशिक्षण के दौरान विस्तृत बेसलाइन सर्वेक्षण तैयार करने, गांव-गांव में संभावित उद्यमियों की पहचान करने, समुदाय के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करने संबंधी तकनीकी व व्यावहारिक कौशल प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी ने स...