नैनीताल, फरवरी 22 -- भवाली। जमरानी कैट प्लांट संवर्द्धन को बढ़ावा देने के लिए वन विश्राम भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों की बिक्री व प्रचार के लिए स्टॉल लगाए गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट और कार्यक्रम अध्यक्ष वन संरक्षक टीआर बीजूलाल ने कहा कि सशक्तिकरण से पलायन रोका जा सकता है, जिसके लिए वन विभाग हरसंभव सहयोग करेगा। महिलाओं को ट्रेनिंग के लिए हिमाचल भेजने की भी योजना बनाई गई है। कार्यक्रम में पौधों के संरक्षण के लिए रेख फावड़े वितरित किए गए। यहां वनक्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, रेंजर मुकुल शर्मा, नितिन पंत, प्रमोद आर्या, वन दरोगा सूरज बिष्ट, जिपं सदस्य जगत महतोलिया रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...