जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- आजीविका संवर्धन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों द्वारा संचालित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगे के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी से चल रहे प्रोजेक्ट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि इन योजनाओं के माध्यम से परिवारों की आय में वृद्धि हो और महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। बोड़ाम के मधु प्रोजेक्ट को लेकर बताया गया कि 27 दीदियों को मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दी गई है। उद्यान विभाग द्वारा बी बॉक्स उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल प्रतिदिन 20-25 लीटर मधु का प्रसंस्करण हो रहा है। डुमरिया के मा...