रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा शुक्रवार को पलाश वेंडिंग मशीन एवं आजीवन ग्रामीण एक्सप्रेसवे योजना का शुभारंभ किया गया। उप विकास आयुक्त सौरभ भुवानिया ने दो मालवाहक वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसके तहत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और आजीविका को सुदृढ़ किया जाएगा। पलाश वेंडिंग मशीन योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की दीदियों के उत्पादित कृषि और अन्य उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। इस नवाचार के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित ताजा व गुणवत्तापूर्ण सामग्री को शहरी बाजारों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेसवे योजना के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को यातायात सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत दो मालवाहक वाहनों का...