रांची, नवम्बर 3 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सरकार की विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ 33 लाख से अधिक सखी मंडल की महिलाओं तक पहुंचाया जा रहा है। यह जानकारी सीईओ-जेएसएलपीएस अनन्य मित्तल ने दी। उन्होंने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के नए आयाम स्थापित करना है। आवश्यकता है कि हम सभी जिलों में उपलब्ध परिसंपत्तियों का पुनः उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि समुदाय को अधिकतम लाभ मिल सके। इस दिशा में डीडीसी और डीपीएम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण, बल्कि ग्रामीण आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। ...