लखीसराय, अप्रैल 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार का महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से पूरे राज्य में आयोजित है लखीसराय में पांच संवाद जागरूकता वाहन सरकार द्वारा जीविका को उपलब्ध कराया गया है। जिसे शुक्रवार को डीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। महिला सशक्तिकरण हेतु बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उससे लाभान्वित हुई महिलाओं पर आधारित महिला संवाद कार्यक्रम लखीसराय जिला के सभी 548 ग्राम संगठन के माध्यम से आयोजित की जायेगी इस कार्यक्रम के लिए 5 मोबाईल वान जीविका, लखीसराय को उपलब्ध कराया गया है लखीसराय जिला में महिला संवाद कार्यक्रम प्रथम चरण में हलसी, सूर्यगढ़ा, चानन, लखीसराय सदर और रामगढ़ चौक में 18 अप्रैल से तथा बड़हिया में 15 मई से और पिपरिया में 24 मई से आयोजित किया जायेगा इस कार्यक्रम के दौरान राज्य में पिछले 20 साल में क...